सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक 'लाइव' कंटेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही है. पहले लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और अब लाइव ऑडियो फीचर लॉन्च किया गया है. फिलहाल इसकी शुरुआत कुछ मीडिया पब्लिशर्स और लेखकों के साथ शुरू किया जाएगा. यानी अब वीडियो स्ट्रीमिंग की तरह ही न्यूज फीड में ऑडियो पॉडकास्ट भी मिलेंगे. इसकी खासियत यह होगी कि इसे चलाने के लिए लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग से कम बैंडविथ लेगेगा.
कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में अगर वीडियो इंटरव्यू नहीं कर सकते तो ऐसे में इस फीचर के जरिए पब्लिशर्स रियल टाइम ब्रॉडकास्टिंग कर सकते हैं.
फेसबुक ऑडियो लाइव स्ट्रीमिंग के पहले पब्लिशर्स में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस, एलबीसी और हार्पर कॉलिन्स हैं. जबकि ऐडम ग्रांड और ब्रिट बेनेट जैसे लेखकों को भी यह फीचर दिया गया है. फेसबुक के मुताबिक अगले साल की शुरुआत के साथ यह ज्यादा पब्लिशर्स के लिए मौजूद होगा.
ऑडियो स्ट्रीमिंग की ये होंगी खास बातें
यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप में मिलेगा. लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स फेसबुक को बंद करके भी इसे सुन सकते हैं. यानी आप दूसरे ऐप यूज कर रहे हैं फिर भी लाइव ऑडियो स्ट्रीम सुन सकते हैं. ये फीचर्स आईफोन यूजर्स को नहीं मिलेगा.
- इसके जरिए रेडियो स्टेशन्स अपने प्रोग्राम को पोडकास्ट कर सकते हैं.
- लेखक इस फीचर के जरिए अपने बुक को अपने फौलोअर्स के लिए लाइव पढ़ सकते हैं.
- वैसे सेलिब्रिटी जिन्हें कैमरे के सामने नहीं आना वो इसके जरिए सवाल जवाब का सेशन ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं.
- किसी आपदा के दौरान रिपोर्टर्स और न्यूज एंकर्स सीधे ग्राउंड जीरो से ऑडियो ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं चाहे वहां नेटवर्क कमजोर क्यों न हो. वीडियो स्ट्रीमिंग में अच्छे नेटवर्क की जरूरत होती है.
- गायक और संगीतकार इस फीचर को यूज करके अपने कॉन्सर्ट्स और स्टूडियो सेशन को लाइव कर सकते हैं.
गौरतलब है कि जब फेसबुक ने लाइव वीडिया स्ट्रीमिंग फीचर की शुरुआत की थी तो शुरुआत में उसे सिर्फ कुछ हस्तियों के लिए ही रखा था. धीरे धीरे इसका दायरा बढ़ाया गया और इसे फेसबुक के सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया.
ऐसा संभव है कि आगे चल कर फेसबुक ऑडिया लाइव स्ट्रीमिंग फीचर भी सभी यूजर्स को मिलने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में लोगों को इससे फायदा तो होगा ही साथ ही फेसबुक इस कदम से वीडियो सहित ऑडियो पॉडकास्ट के बाजार में भी दखल देने को तैयार है.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि फेसबुक ने पार्टनर्स को ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए पैसे दिए हैं या नहीं, क्योंकि फेसबुक वीडियो स्ट्रीमिंग की शुरुआत में कंपनी ने पब्लिशर्स को पैसे दिए थे.