सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने एंड्रॉयड के लिए फेसबुक मैसेंजर का लाइट वर्जन ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को पुराने स्मार्टफोन, स्लो इंटरनेट और कम पावरफुल मोबाइल फोन्स में यूज करने के लिए बनाया गया है. आपको याद होगा तो फेसबुक ने पहले भारत के लिए फेसबुक ने लाइट वर्जन का फेसबुक ऐप लॉन्च किया था जिसे स्लो इंटरनेट में भी यूज किया जा सके.
फिलहाल मैसेंजर का लाइट वर्जन का ऐप केन्या, श्रीलंका, ट्यूनिशिया और वेनेजुएला के लिए लॉन्च किया गया है. हालांकि अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.
फेसबुक लाइट की तरह ही कंपनी ने इसे उन देशों में लॉन्च किया है जहां मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स का तादाद तेजी से बढ़ रही है. यह ऐप ज्यादा से ज्यादा मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा और डेटा की खपत को भी कम करेगा. फिलहाल यह साफ नहीं है लाइट वर्जन के ऐप में क्या नहीं होगा.
मैसेंजर लाइट ऐप 10MB से कम का होगा और कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस में जल्दी इंस्टॉल हो जाएगी और क्विक स्टार्ट भी होगा. इसमें मैसेंजिंग के मुख्य फीचर होंगे जिनमें मैसेज और फोटो भेजने से लेकर फोटो और लिंक रीसिव करने की सुविधा होगी. यह भी मैसेंजर के लोगो से लैस है लेकिन इसके लोगो का बैकग्राउंड व्हाइट होगा जैसे फेसबुक लाइट के साथ है.