सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कंज्यूमर हार्डवेयर मार्केट में नए तरीके से एंट्री मारी है. यह फेसबुक का पहला हार्डवेयर प्रोडक्ट है जो फेसबुक ब्रांड के तहत है. कंपनी ने Facebook Portal नाम का स्मार्ट डिस्प्ले/ स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है. इसे लेजर फोकस्ड वीडियो चैटिंग को ध्यान में रखकर भी तैयार किया गया है.
फेसबुक पोर्टल स्मार्ट डिस्प्ले में म्यूजिक चला सकते हैं, फेसबुक वीडियोज देख सकते हैं. इतना ही नहीं इस पर आप फेसबुक ब्राउज कर सकते हैं.
लगातार फेसबुक डेटा स्कैंडल के बाद जब कंपनी जब ये स्पीकर लॉन्च कर रही है तो ये ध्यान रखा गया है कि सिक्योरिटी और प्राइवेसी में कोई समझौता न किया जाए.
फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस दो प्रोडक्ट्स हैं जिनके लिए अमेरिका में प्री ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं. इसे ऐमेजॉन पर भी बेजा जाएगा. Portal की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,739 रुपये) है. जबकि Portal+ की कीमत 349 डॉलर (लगभग 25,849 रुपये) है.
क्या है इसमें खासToday we're excited to introduce @PortalFacebook to everyone. Come say hi and check out https://t.co/jQuzzc97CK to learn more. pic.twitter.com/PzlTQDi6NI
— Facebook (@facebook) October 8, 2018
कंपनी के मुताबिक यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड डिवाइस और स्मार्ट साउंड टेक्नलॉजी वाला डिवाइस है जिससे आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा.
फेसबुक और मैसेंजर फ्रेंड्स से कनेक्ट कर सकते हैंजिन यूजर्स के पास पोर्टल नहीं है आप उन्हें भी इस डिवाइस से कनेक्ट करके वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. मैसेंजर एनेबल्ड स्मार्टफोन से इससे कॉल किए जा सकते हैं. एक साथ इस डिवाइस से सात लोग ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं.
वॉयस कंट्रोल – ऐलेक्साइस स्मार्ट डिस्प्ले मे वॉयस कंट्रोल फीचर दिया गया है. Hey portal बोल कर इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें ऐमेजॉन ऐलेक्सा का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी ऐलेक्सा के भी कमांड्स इसमें काम करेंगे.
प्राइवेसी और सिक्योरिटी
कंपनी के मुताबिक प्राइवेसी और सिक्योरिटी महत्वपूर्ण है इसलिए इसलिए इस डिवाइस का फ्रंट कैमरा सिर्फ एक टैप करके डिसेबल कर सकते हैं.
कंपनी ने इसके साथ कैमरा कवर भी दिया है. अगर आप चाहें तो कैमरा लेंस ढंक सकते हैं और इसके बावजूद कॉल्स के नोटिफिकेशन्स मिलेंगे.
इसमें पासकोड का ऑप्शन दिया गया है इसके तहत 12 डिजिट का पासकोड सेट करके स्क्रीन लॉक कर सकते हैं. पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको फेसबुक के पासवर्ड की जरूरत होगी.
फेसबुक ने यह साफ किया है कि कंपनी पोर्टल के जरिए किए गए वीडियो कॉल्स नहीं सुनती और इसका रिकॉर्ड भी नहीं रखेगी. कंपनी का कहना है कि इसके जरिए की गई बातचीत कॉलर और रिसीवर के बीच सिक्योर हैं.
कंपनी ने कहा है कि एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए स्मार्ट कैमरा और साउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक का यूज करते हैं और ये फेसबुक के सर्वर पर नहीं होता है. पोर्टल के कैमरे में फेशियल रिकॉग्निशन नहीं है और इससे ये नहीं पता चलेगा कि आप कौन हैं.