फेसबुक ने एक नया ऐप 'स्लिंगशॉट' पेश किया है, जिसके जरिए फोटो व वीडियो शेयर किए जा सकेंगे. कंपनी का यह ऐप स्नैपचेट जैसा ही है, जिसके अधिग्रहण की कोशिश उसने पिछले साल की थी.
कंपनी के इस नए ऐप के जरिए यूजर फोटो या वीडियो लेकर उसमें टेक्स्ट या रंग जोड़कर शेयर (स्लिंग) कर सकेंगे. पिछले सप्ताह इस ऐप को चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया गया था. बुधवार से यह वैश्विक स्तर पर आईफोन व एंड्रायड स्मार्टफोनों के लिए उपलब्ध होगा.