फेसबुक ने न्यूज नोटिफिकेशन एप Notify लॉन्च किया है जिससे पुश नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स के डिवाइस में न्यूज के नोटिफिकेशन दिए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने 70 मीडिया पार्टनर्स से करार किया है जिनमे सीएनएन, ब्लूमबर्ग, कॉमेडी सेंट्रल और वॉक्स जैसे बड़े मीडिया ग्रुप शामिल हैं.
फिलहाल यह एप अमेरिका के iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. इस एप में यूजर्स को कई मीडिया ग्रुप्स के न्यूज नोटिफिकेशन सब्सक्राइब करने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसके तहत यूजर्स लोकेशन और कैटेगिरी के मुताबिक न्यूज सब्सक्राइब कर सकते हैं.
स्क्रीन पर आएगा पुश नोटिफिकेशन
इस एप के पुश नोटिफिकेशन के जरिए आपके द्वारा सब्सक्राइब की गई न्यूज सीधे आपके होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन पर आएगी जहां से आप इसे खोल कर पूरी न्यूज पढ़ सकते हैं.
क्या होगा फायदा
इस एप से फेसबुक और मीडिया पब्लिशर्स को काफी फायदा होगा क्योंकि कई न्यूज या इंटरटेंमेंट वेबसाइट के एप नहीं होते और अगर होते भी हैं तो उन एप्स के यूजर बेस नहीं होते. दुनिया भर में फेसबुक के करोड़ो यूजर्स हैं जिसकी वजह से उन मीडिया पब्लिशर्स की न्यूज पढ़ी जाएगी जिन्होंने फेसबुक से करार किया है.
क्या होगा नुकसान
इस एप को डाउनलोड करने के बाद लोग अलग अलग न्यूज चैनल्स या अखबार के App डाउनलोड नहीं करेंगे जिनसे उन्हें नुकसान होगा. गौरतलब है कि जिन न्यूज पब्लिशर्स ने इसके लिए फेसबुक से करार नहीं किया है उनके न्यूज 'Notify App' में नहीं दिए जाएंगे इससे उन्हें मजबूर होकर फेसबुक के साथ करार करना ही होगा जैसा इंस्टैंट आर्टिकल के लिए हुआ.