scorecardresearch
 

फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग ने कहा- 'डिस्लाइक' बटन लाने पर हो रहा है विचार

फेसबुक अब अपने यूजर्स के लिए 'डिसलाइक' बटन लाने पर विचार कर रहा है, लेकिन सीईओ मार्क जुकरबर्ग को चिंता है कि इस बटन से लोगों में एक दूसरे को नीचा दिखाने का तरीका बढ़ेगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

फेसबुक अब अपने यूजर्स के लिए 'डिसलाइक' बटन लाने पर विचार कर रहा है, लेकिन सीईओ मार्क जुकरबर्ग को चिंता है कि इस बटन से लोगों में एक दूसरे को नीचा दिखाने का तरीका बढ़ेगा.

Advertisement

जुकरबर्ग के मुताबिक, लोग डिस्लाइक बटन की बहुत मांग कर रहे हैं. कंपनी इस बात पर विचार कर रही है कि बिना किसी को नीचा दिखाए यूजर्स के फेसबुक पोस्ट पर निराशा दिखाने का क्या तरीका लाया जा सकता है.

जुकरबर्ग ने कहा, 'यूजर्स को भावनाओं का एक व्यापक दायरा देने के सही तरीकों पर हम लंबे समय से विचार कर रहे हैं. जैसे दुखद घटनाओं के स्टेटस पर लाइक बहुत अटपटा दिखता है. इसलिए कुछ ऐसा लाने पर विचार किया जा रहा है, जो ऐसे स्टेटस के लिए ठीक हो, जिससे 'ये ठीक नहीं हुआ' जैसी भावनाएं दी जा सकें.'

Advertisement
Advertisement