scorecardresearch
 

2जी फ्रेंडली 'फेसबुक लाइट एप' भारत में हुआ लॉन्च

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपना 2जी फ्रेंडली मोबाइल एप भारत में लॉन्च कर दिया है. फिलहाल भारत में डाउनलोडिंग के लिए यह एप केवल एंड्रायड पर उपलब्ध है. 1एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपना 2जी फ्रेंडली मोबाइल एप भारत में लॉन्च कर दिया है. फिलहाल भारत में डाउनलोडिंग के लिए यह एप केवल एंड्रायड पर उपलब्ध है. 1 एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

इस महीने के आरंभ में घोषित होने वाला फेसबुक लाइट एप उस मार्केट के लिए बनाया गया है जहां ज्यादातर 2जी इंटरनेट का इस्तेमाल होता है या जहां स्लो व अनस्टेबल कनेक्शंस होते हैं. यह पुश नोटिफिकेशंस और एडवर्टिजमेंट्स को सपोर्ट करता है, लेकिन न्यूज फीड पर वीडियोज नहीं दिखाता. यह एप भारत के गांवों या ऐसे इलाकोें में जहां नेटवर्क कमजोर हों काफी काम आ सकता है.

नये एप में फेसबुक के चैट फंक्शन में इंटीग्रेट किया जा सकता है, जो पिछले वर्ष प्राइमरी फेसबुक एप से हटा दिया गया था. यूजर्स को फेसबुक फ्रेंड्स से चैटिंग के लिए अब अपने स्मार्टफोन में अलग मैसेंजर एप इंस्टॉल करना होगा. डाटा की खपत कम करने के लिए फेसबुक लाइट यूजर्स को न्यूज फीड में चुनिंदा इमेज मुहैया कराता है.

Advertisement
Advertisement