अगर आप अपने स्मार्टफोन या आईफोन के जरिए फेसबुक से अपने दोस्तों को मैसेज भेजते हैं. तो अब आप ऐसा नहीं कर सकेंगे. आपको अब मैसेज भेजने के लिए फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करना होगा.
फेसबुक एप से सभी मैसेज मैसेंजर पर ट्रांसफर हो जाएंगे. न्यूज वेबसाइट 'मैशएबल' के मुताबिक, यह बदलाव आने वाले सप्ताहों में दिखाई देगा. यूजर्स को अभी से ही बदलाव दिखने लगे हैं, लेकिन यह बदलाव फेसबुक के सभी मोबाइल यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा.
फेसबुक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिर्फ आईफोन और एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को ही फेसबुक द्वारा चैटिंग के लिए अलग से नए फेसबुक मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा.
बीते अप्रैल से ही फेसबुक उपयोगकर्ताओं को फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करने के लिए कह रहा था, क्योंकि अप्रैल में ही फेसबुक एप और मैसेंजर को एक दूसरे से अलग कर दिया गया था. फेसबुक का दावा है कि उपयोगकर्ता मैसेंजर द्वारा तेज चैटिंग का मजा ले सकेंगे.
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मोबाइल पर मैसेंजर यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश में है. वर्तमान में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ है. इसी के चलते फेसबुक ने मैसेंजर को फेसबुक एप से अलग कर दिया है.