scorecardresearch
 

FB मैसेंजर ऐप का वीडियो कॉल हो गया पहले से कूल, आए नए फीचर्स

फेसबुक मैसेंजर में दिए गए वीडियो कॉल फीचर से तो वाकिफ ही हैं. टेक्नोलॉजी दिग्गज फेसबुक ने अब इसे और रोचक बनाने के लिए नए फीचर ऐड किए हैं.

Advertisement
X
FB मैसेंजर ऐप में आए नए फीचर्स
FB मैसेंजर ऐप में आए नए फीचर्स

Advertisement

फेसबुक मैसेंजर में दिए गए वीडियो कॉल फीचर से तो वाकिफ ही हैं. टेक्नोलॉजी दिग्गज फेसबुक ने अब इसे और रोचक बनाने के लिए नए फीचर ऐड किए हैं. जो नए फीचर फेसबुक मैसेंजर ऐप के वीडियो कॉल में ऐड किए गए हैं उनमें एनिमेटेड रिएक्शन, नए मास्क और नए फिल्टर शामिल हैं.

एनिमेटेड रिएक्शन की अगर बात करें तो यूजर्स अब अपने इमोशन एक्सप्रेस करने के लिए 5 ईमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे. ये रिएक्शन स्क्रीन पर एनिमेट होंगे और गायब हो जाएंगे. इसमें लव, लाफ्टर, सरप्राइज , सैडनेस और एंगर शामिल है.

इसके बाद वीडियो फिल्टर्स की बात करें तो अब यूजर्स वीडियो कॉल में चैट के दौरान ही अगल-अलग कलर टोन सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग तरह के कलर फिल्टर्स मौजूद हैं. यूजर्स चाहें तो इसे कॉल से पहले टेस्ट भी कर सकते हैं.

Advertisement

मास्क की बात करें तो मास्क मैसेंजर में पहले से ही मौजूद है लेकिन कुछ नए मास्क वीडियो चैट के लिए ऐड किए गए हैं. ये मास्क रिएक्शन की तरह गायब नहीं होगें बल्कि देर तक स्क्रीन में ठहरे रहेंगे.

इन सब के अलावा अब लाइव वीडियो चैट के दौरान स्क्रीनशॉट लेना भी आसान होगा. यूजर्स को केवल वन-टू-वन या ग्रुप कॉल के दौरान बीच में दिख रहे राउंड बटन को क्लिक करना होगा.

Advertisement
Advertisement