दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने पिछले महीने मैसेंजर में चैटबोट्स शुरू करने का ऐलान किया था. यह फीचर अब भारत में भी आ गया है, यानी आप मैसेंजर से सवाल पूछ सकते हैं. हालांकि इससे अभी सिर्फ हेल्थ से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.
दरअसल फेसबुक के चैटबोट्स लोगों के सवालों के जवाब देने के मकसद से डेवलप किए गए हैं. आपको सिर्फ इन्हें अपने फेसबुक मैसेंजर में जोड़ना है और आप इनसे सवाल पूछ सकते हैं.
हेल्थ या खाने-पीने से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर में Lybrate को जोड़ना होगा. यह एक मेडिकल हेल्प वेबसाइट है जिसके जरिए आप डॉक्टर्स से कंसल्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन सवाल पूछ सकते हैं.
ऐसे यूज करें फेसबुक का यह चैटबॉट