पहले लोगों द्वारा नापसंद किए जाने के बावजूद नए फेसबुक मैसेंजर App को एंड्रायड मोबाइल फोन पर 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. गूगल प्ले स्टोर ने यह जानकारी दी.
इससे पहले इस मैसेंजर App के बारे में लोगों ने बेहद खराब प्रतिक्रिया दी थी. खासकर, मैसेज देखने के लिए फेसबुक द्वारा जबरन इस App को डाउनलोड कराने की लोगों ने खूब आलोचना की. वहीं, कुछ यूजर्स इस App के कारण सोशल साइट पर अपनी गोपनीयता को लेकर चिंता में थे. बाद में फेसबुक ने इन तमाम सवालों पर जवाब देते हुए कहा, 'हमारा लक्ष्य मोबाइल मैसेजिंग को और बेहतर बनाना है.'
फेसबुक का कहना है कि नए मैसेंजर से तीव्र गति से मैसेज किया जा सकता है और यह भरोसेमंद भी है. गूगल के अनुसार, अब तक किसी भी App को एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड नहीं किया गया है.