scorecardresearch
 

विंडोज में नहीं चलेगा अब फेसबुक मैसेंजर

विंडोज में फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के लिए झटका. तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैसेंजर अब विंडोज में नहीं चलेगा. यह जानकारी गुरुवार को दी गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

विंडोज में फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के लिए झटका. तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैसेंजर अब विंडोज में नहीं चलेगा. यह जानकारी गुरुवार को दी गई.

Advertisement

मालूम हो कि फेसबुक मैसेंजर विंडोज पर दो साल पहले शुरू किया गया था. कंपनी की ओर से कहा गया है कि अब हमें इसके लिए खेद है. तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैंसेजर विंडोज पर नहीं चलेगा. हम आपकी ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभारी हैं.

हालांकि पोस्‍ट में बताया गया है कि विंडोज फोन पर यूजर फेसबुक ऐप्‍प के जरिए मैसेंजर का यूज कर पाएंगे. कंपनी ने बताया कि तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैसेंजर फायरफॉक्‍स में भी नहीं चलेगा. फेसबुक मैसेंजर विंडोज के लिए मार्च 2012 में जबकि फायरफॉक्‍स के लिए दिसंबर 2012 में शुरू किया गया था.

गौरतलब है कि अभी हाल में फेसबुक की ओर से यह कहा गया था कि वो अपनी ई मेल सर्विस बंद कर रही है. कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि यूजर्स मेल सर्विस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे.

Advertisement
Advertisement