विंडोज में फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के लिए झटका. तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैसेंजर अब विंडोज में नहीं चलेगा. यह जानकारी गुरुवार को दी गई.
मालूम हो कि फेसबुक मैसेंजर विंडोज पर दो साल पहले शुरू किया गया था. कंपनी की ओर से कहा गया है कि अब हमें इसके लिए खेद है. तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैंसेजर विंडोज पर नहीं चलेगा. हम आपकी ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभारी हैं.
हालांकि पोस्ट में बताया गया है कि विंडोज फोन पर यूजर फेसबुक ऐप्प के जरिए मैसेंजर का यूज कर पाएंगे. कंपनी ने बताया कि तीन मार्च के बाद से फेसबुक मैसेंजर फायरफॉक्स में भी नहीं चलेगा. फेसबुक मैसेंजर विंडोज के लिए मार्च 2012 में जबकि फायरफॉक्स के लिए दिसंबर 2012 में शुरू किया गया था.
गौरतलब है कि अभी हाल में फेसबुक की ओर से यह कहा गया था कि वो अपनी ई मेल सर्विस बंद कर रही है. कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि यूजर्स मेल सर्विस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे.