scorecardresearch
 

फेसबुक मैसेंजर का डिजाइन बदल गया है, ऐसा है नया लुक

डेविड मार्कस ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मैसेंजर में रेड डॉट मिलेगा जिससे आपको छूटे हुए मैसेज के बारे में बताया जाएगा. ये डिजाइन मैसेंजर को सिंपल बनाने के लिए किए गए हैं ताकि आप किसी से आसानी से बातचीत कर सकें.

Advertisement
X
Facebook messenger
Facebook messenger

Advertisement

फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप का नया लुक देखने को मिलेगा. इसे री डिजाइन किया जा रहा है. हाल ही में फेसबुक ने आंकड़े जारी किए थे जिसके मुताबिक अब दुनिया भर में मैसेंजर के 1.2 मंथली ऐक्टिव यूजर्स हो गए हैं. फेसबुक मैसेंजर के हेड डेविड मार्कस ने एक पोस्ट में कहा है कि यह अपडेट इसी हफ्ते एंड्रॉयड और iOS में मिलेगा.

अपडेट के बाद मैसेंजर की होम स्क्रीन बदली हुई दिखेगी. कंपनी के मुताबिक इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि आप जिससे बात करना चाहते हैं या जिनके टच में रहना चाहते हैं उनसे आसनी से कनेक्ट हो सकें.

डेविड मार्कस ने कहा है कि नए होम स्क्रीन पर सभी फेवरेट फीचर्स मिलेंगे और मैसेंजर यूज को पहले से आसान बनाएंगे. इनबॉक्स के अलावा एक ऐसा टैब मिलेगा जो मैसेज तक नेविगेट करेगा और बताएगा कि कौन ऐक्टिव है. इसके अलावा ग्रुप कनवर्सेशन को भी बेहतर बनाया जा रहा है. होम स्क्रीन के बॉटम में कॉल, फोटो और कैमरा ऑप्शन मिलेंगे. यहां से आप सीधे अपने दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं.

Advertisement

डेविड मार्कस ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मैसेंजर में रेड डॉट मिलेगा जिससे आपको छूटे हुए मैसेज के बारे में बताया जाएगा. ये डिजाइन मैसेंजर को सिंपल बनाने के लिए किए गए हैं ताकि आप किसी से आसानी से बातचीत कर सकें.

हाल ही में फेसबुक F8 कॉन्फ्रेंस के दौरान मैसेंजर पर खास फोकस किया गया. न सिर्फ मैसेंजिंग बल्कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैट बॉट्स दिए जाने को लेकर भी बातें की गईं. यानी अभी शुरुआत है और आने वाले समय में कई नए फीचर्स मिलेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement