scorecardresearch
 

अब फेसबुक मैसेंजर में ही पढ़ सकेंगे न्यूज आर्टिकल, ब्राउजर की जरूरत नहीं

फेसबुक मैसेंजर में अब आर्टिकल पढ़ना होगा पहले से आसान, कंपनी ने नए अपडेट के साथ दिया इंस्टैंट आर्टिकल का सपोर्ट.

Advertisement
X
मैसेंजर के लिए भी इंस्टैंट आर्टिकल
मैसेंजर के लिए भी इंस्टैंट आर्टिकल

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में इंस्टैंट आर्टिकल का सपोर्ट दिया है. यानी अब इंस्टैंट आर्टिकल वाले कंटेंट्स को मैसेंजर के अलग विंडो में पढ़ा जा सकेगा. इसके पहले तक मैसेंजर में किसी न्यूज आर्टिकल का लिंक ओपन करने पर एक ब्राउजर खुलता था, लेकिन अब मैसेंजर में ही आप आर्टिकल पढ़ सकेंगे.

यह फीचर सिर्फ उन पब्लिशर्स के न्यूज के लिए लागू होगा जिनके कंटेंट इंस्टैंट आर्टिकल के तहत पब्लिश किए जाते हैं. फिलहाल इस फीचर वाला नया अपडेट सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को ही मिलेगा, लेकिन आने वाले दिनों में iOS के लिए भी अपडेट आएगा.

गौरतलब है कि फेसबुक ने न्यूज पब्लिशर्स के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी. इस फीचर के तहत किसी भी न्यूज आर्टिकल को स्मार्टफोन पर बिना इंटरनेट ब्राउजर के पढ़ा जा सकता है . खासियत यह है कि ब्राउजरस के मुकाबले इसका लोडिंग टाइम काफी कम है. पहले इसे iOS के लिए लॉन्च किया गया था और अब यह एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध है.

Advertisement

पहले यह फीचर सिर्फ कुछ ही पब्लिशर्स को दिया गया थी, लेकिन अब फेसबुक ने इसे लगभग सभी के लिए लागू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement