scorecardresearch
 

मैसेंजर के नए फीचर इंस्टैंट वीडियो के जरिए चैट के दौरान देख सकेंगे वीडियो

फेसबुक मैसेंजर में एक नया फीचर आया है जो आपके बातचीत के दौरान आपके काफी काम का साबित हो सकता है.

Advertisement
X
इंस्टैंट वीडियो
इंस्टैंट वीडियो

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने गुरूवार को मैसेंजर एप के लिए एक नया इंस्टैंट वीडियो फीचर लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि इस फीचर के जरिए वो अपनी प्रतिद्विंदी स्नैपचैटे को टैक्कर देगी.

कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह इंस्टैंट वीडियो के जरिए लोग मैसेंजर में रियल टाइम वीडियो ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे. नए मैसेंजर अपडेट के साथ यह फीचर जुड़ जाएगा. इसके बाद वीडियो आइकन के जरिए लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं.

ऐसे करता है यह काम

इसके लिए आपके और जिन्हें आप मैसेज कर रहे हैं दोनों के पास लेटेस्ट वर्जन का फेसबुक मैसेंजर होना जरूरी है. यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए है. जब दो लोग मैसेंजर के जरिए बात कर रहे हैं तो टॉप राइट कॉर्नर में एक वीडियो आइकन दिखेगा. ऑडियो सेटिंग्स से ऑफ किया रहता है दिसे आप बाद में ऑन कर सकते हैं.

Advertisement

क्लिक करते ही आपका वीडियो टेक्स्ट कनवर्सेशन के बीच में तैरता हुए दिखेगा. यानी बात करते करते अपने दोस्तों के भेजे हुए वीडियो भी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement