scorecardresearch
 

मैसेंजर में मिलेगा WhatsApp जैसा ये फीचर, ऐसे करेगा काम

इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, जीमेल और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के बाद अब फेसबुक मैसेंजर पर भी मैसेज भेज कर वापस लेने का फीचर आने वाला है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

फेसबुक मैसेंजर में जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है. इस साल फरवरी में फेसबुक सभी यूजर्स के लिए अनसेंड फीचर लाने की बात कही थी. लेकिन इसे कब लाया जाएगा ये नहीं बताया गया था. अनसेंड फीचर यानी मैसेज भेज कर वापस लेने वाला फीचर. वॉट्सऐप में इसी तरह का फीचर है डिलीट फॉर एवरीवन.

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने मैसेंजर के लिए अनसेंड फीचर तैयार कर लिया है और इसकी टेस्टिंग हो रही है. टिप्सल जेन वॉन्ग ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है जो एंड्रॉयड का है. इस स्क्रीनशॉट में फेसबुक मैसेंजर का कनवर्सेशन दिख रहा है. डिलीट मैसेज के ऊपर अनसेंड मैसेज दिखेगा. अनसेंड मैसेज पर टैप करते ही आपसे कनफर्म करने को कहा जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर में दिया जाने वाला अनसेंड फीचर एक तय समय में ही यूज किया जा सकेगा. जीमेल के लिए Undo Send फीचर 30 सेकंड का होता है, ठीक ऐसा ही समय इसके लिए दिया जा सकता है. हालांकि यह साफ नहीं है कि इसके लिए 30 सेकंड होगा या इससे ज्यादा.

Advertisement

टेक क्रंच के मुताबिक फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कनफर्म किया है कि फेसबुक इंटरनली ऐसे फीचर्स और प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग करता है और बाद में इसे पब्लिक के ले जारी किया जाता है कि एक्सपीरिएंस की क्वॉलिटी बेहतर की जा  सके.

अप्रैल में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया कि मार्क जकरबर्ग द्वारा फेसबुक यूजर्स को भेजे गए कुछ मैसेज डिलीट हो गए हैं. इससे ये सवाल खड़े होने शुरू किए की जब अनसेंड फीचर नहीं है तो ऐसा करना यूजर्स का ट्रस्ट तोड़ने जैसा है और पावर का गलत इस्तेमाल करना है. दूसरे दिन ही फेसबुक ने आम लोगों के लिए अनसेंड फीचर का ऐलान किया था जो अब हकीकत बनने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement