scorecardresearch
 

WhatsApp का ये खास फीचर अब फेसबुक मैसेंजर पर भी

फेसबुक आए दिन नए फीचर्स लेकर आ रहा है. पिछली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसेंजर जैसा text bubble फीचर, फेसबुक कमेंट सेक्शन में लाने की तैयारी कर रहा है. इस महीने की शुरुआत में मैसेंजर Snapchat जैसा स्टोरी फीचर लेकर आया था. जिसे मैसेंजर डे कहते हैं. अब फेसबुक ने मैसेंजर पर 2 नए फीचर लाने की घोषणा कर दी है- मैसेज रिएक्शन और मेनशन.

Advertisement
X
फेसबुक मैसेंजर
फेसबुक मैसेंजर

Advertisement

फेसबुक आए दिन नए फीचर्स लेकर आ रहा है. पिछली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसेंजर जैसा text bubble फीचर, फेसबुक कमेंट सेक्शन में लाने की तैयारी कर रहा है. इस महीने की शुरुआत में मैसेंजर Snapchat जैसा स्टोरी फीचर लेकर आया था. जिसे मैसेंजर डे कहते हैं. अब फेसबुक ने मैसेंजर पर 2 नए फीचर लाने की घोषणा कर दी है- मैसेज रिएक्शन और मेनशन.

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर के बारे में विस्तार से बताया है. फेसबुक का मकसद ग्रुप कनवरसेशन को और बेहतर बनाना है. मैसेंजर रिएक्शन उसी फीचर जैसा है जो फेसबुक पिछले साल अपनी ऐप और साइट के लिए लेकर आया था. इसमें आप को किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए थंब्स अप और थंब्स डाउन के साथ-साथ love, smile, wow, sad और angry वाले इमोजी भी मिलते हैं.

Advertisement

ग्रुप चैट में मैसज के नीचे यूजर्स देख सकेंगे कि उस पर कितने लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. इमोजी पर टैप करने से पता लग जाएगा कि किन लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. जब कोई आपके मैसेज पर रिएक्ट करेगा तो आपको छोटा सा एनिमेशन दिखाई देगा. साथ ही जब आपके मैसेज पर कोई रिएक्शन देगा तो आपकी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन भी आ जाएगा.

वहीं ये जो दूसरा फीचर है 'मेनशन', वो फेसबुक के टैग फीचर जैसा है. अगर आपको ग्रुप चैट में किसी ग्रुप मेंबर का ध्यान अपनी तरफ करना है तो आप उन्हें टैग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मैसेज के साथ उनके नाम के आगे '@' लगाना होगा. इससे टैग किये गए यूजर के पास नोटिफिकेशन आ जाएगा. हां ये है कि ग्रुप के सारे लोगों के पास नोटिफिकेशन पहुंचेगा लेकिन टैग किये हुए यूजर के पास ही ये नोटिफिकेशन पहुंचेगा की उन्हें टैग करके मैनशन किया गया है. ये फीचर हाल ही में WhatsApp पर भी लाया गया है.

फेसबुक ने बताया कि ये फीचर वर्कप्लेस पर वर्कचैट के लिए भी लाया जाएगा . ये दोनो नए फीचर्स जल्द ही यूजर्स के पास होंगे. लोगों ने फेसबुक पर रिएक्शन फीचर को खासा पसंद किया है. कंपनी ने पिछले महीने बताया कि लॉन्च के बाद से अब तक पोस्ट पर लगभग 30 हजार करोड़ 'रिएक्शन्स' आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement