scorecardresearch
 

LIVE के लिए अलग ऐप लाएगा फेसबुक, मिलेंगे नए फीचर्स

Facebook जल्द ही आपके लाइव जाने के एक्सपिरियंस को और भी शानदार करने वाला है. कंपनी अगले साल तक लाइव के लिए एक अलग से ऐप लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
लाइव के लिए अगल ऐप लाएगा फेसबुक
लाइव के लिए अगल ऐप लाएगा फेसबुक

Advertisement

Facebook जल्द ही आपके लाइव जाने के एक्सपिरियंस को और भी शानदार करने वाला है. कंपनी अगले साल तक लाइव के लिए एक अलग से ऐप लॉन्च करेगी. इससे लाइव कंटेट को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा.

लाइव से जुड़े नए फीचर्स शुरुआत में पहले अपडेट के जरिए फेसबुक के ही Mentions ऐप में दिए जाएंगे. ये ऐप सेलेब्रिटिज के लिए खास तौर पर बनाया गया है. अपनी वार्षिक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस विडकॉन में कंपनी ने बताया कि ये ऐप सिर्फ फेसबुक लाइव की सुविधा ही नहीं देगा बल्कि ये नए कम्यूनिटी टैब के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस नए टैब से यूजर्स अलग-अलग फेसबुक प्लेटफॉर्म्स जैसे मैंसेजर, इंस्टाग्राम और मेन फेसबुक ऐप पर दर्शकों से जुड़ पाएंगे.

नए ऐप में एक लाइव क्रिएटिव किट भी मुहैया कराई जाएगा. इसकी मदद से लाइव वीडियो के दौरान इंट्रो, आउट्रोज, कस्टम स्टीकर्स और फ्रेम्स ऐड किए जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, इसकी टेस्टिंग Mentions ऐप में सिमित यूजर्स के साथ की जाएगी.

Advertisement

साथ ही आपको बतातें चले की फेसबुक ने लाइव में वीडियो के साथ-साथ अब ऑडियो का भी फीचर ऐड कर दिया है. मतलब अब आप अगर ऑडियो के साथ भी लाइव जाना चाहें तो जा सकता हैं, बिल्कुल रेडियो की तरह. ये फेसबुक ऐप में गो लाइव फीचर के अंदर ही वीडियो के ऑप्शन के बगल में दिया गया है.

Advertisement
Advertisement