सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की नई मैसेंजर सेवा के यूजर्स की तादाद 50 करोड़ से अधिक हो गई है. कंपनी ने यह दावा करते हुए कहा कि मैसेंजर एप्प के यूजर्स की संख्या बीते अप्रैल में 20 करोड़ थी, जो अब दोगुने से भी अधिक हो गई है.
इस एप्प के जरिए मोबाइल से मैसेज भेजा जा सकता है और यह नेटवर्क में शामिल दूसरे फेसबुक यूजर को फेसबुक पेज पर मिल सकता है.
फेसबुक ने इस एप्प को 2011 में लॉन्च किया था और कंपनी ने पिछले जुलाई में आक्रामक तौर पर इसका प्रचार शुरू किया था. कंपनी ने मूल रूप से अपनी वेबसाइट पर चैट फीचर के रूप में मैंसेजर सेवा शुरू की थी लेकिन बाद में इसे अलग मोबाइल एप्प के रूप में शुरू किया गया.
फेसबुक ने पहले कहा था कि वह अपने यूजर्स को यह एप्प डाउनलोड करने के लिए बाध्य करेगी, जिसके लिए कंपनी की काफी आलोचना भी हुई थी. अमेरिकी कंपनी फेसबुक के दुनियाभर में इस वक्त 13 अरब से अधिक यूजर्स हैं.
(एजेंसी से इनपुट)