scorecardresearch
 

facebook कर रहा है इस खास न्यूज फीड की टेस्टिंग, मिलेगा रॉकेट आइकन

कुछ यूजर्स को फेसबुक होम स्क्रीन पर रॉकेट आइकन दिख रहा है. दरअसल इसे नए न्यूज फीड की शुरुआत माना जा सकता है, क्योंकि फेसबुक के प्रवक्ता ने एक ऐसी बात कही है जिससे यह साफ है कि अब खास तरह के फीड के साथ तैयार है.

Advertisement
X
क्या है रॉकेट फीचर?
क्या है रॉकेट फीचर?

Advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक न्यूज फीड पर जल्द ही एक नया ऑप्शन देखने को मिल सकता है. कुछ यूजर्स के फेसबुक होम स्क्रीन के बॉटम में रॉकेट आइकन दिख रहा है. अब यह साफ नहीं है कि यह काम कैसे करेगा, लेकिन फेसबुक ने इसके बारे में बताया है.

जिन यूजर्स को ये फीचर मिला है उनके मुताबिक इसे क्लिक करने पर एक नया न्यूज फीड खुलता है. हालांकि यह मौजूदा न्यूज फीड से काफी अलग होता है और ट्रेडिशनल फीड भी होता है.

यह iOS और Android दोनों ही स्मार्टफोन के कुछ चुनिंदा यूजर्स को दिया जा रहा है. यह न्यूज फीड और फ्रेंड ऑप्शन के बीच में दिखाई दे रहा है.

गौरतलब है कि फेसबुक कई बार कुछ यूजर्स को नए फीचर टेस्टिंग के लिए देता है . टेस्ट के दौरान अगर सफल हुआ तो ठीक है, वर्ना कंपनी इसे सभी लोगों के लिए लॉन्च नहीं किया जाता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकेट न्यूज फीड मौजूदा न्यूज फीड से अलग होगा. यानी रॉकेट आइकन को क्लिक करके यूजर्स उन लोगों के पोस्ट्स और पेज देख सकेंगे जिन्हें वो लाइक नहीं करते. जबकि नॉर्मल न्यूज फीड में ज्यादातर पोस्ट और पेज वैसे होते हैं जिन्हें यूजर जानता है और लाइक करता है.

टेक क्रंच को फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया है ,’ सभी यूजर्स के लिए उनकी दिलच्सपी के हिसाब से कस्टमाइज्ड पॉपुलर आर्टिकल, वीडियोज और फोटोज के लिए एक खास न्यूज फीड की टेस्टिंग कर रहे हैं. हमने लोगों से यह सुना है कि वो नए कंटेंट को एक्सप्लोर करने का आसान तरीका चाहते हैं. खासकर वैसे लोगों से जिनसे वो जुड़े हुए नहीं हैं’

फेसबुक का हालिया ट्रैक रेकॉर्ड देखें तो लगातार इसने कई फीचर्स स्नैपचैट से इंस्पायर होकर लाए हैं . इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आपको Explore फीचर के बारे में पता ही होगा, जिसे अनजान लोगों को एक्स्प्लोर करने के मकसद से बनाया गया है. चूंकि इंस्टाग्राम फेसबुक की ही कंपनी है ऐसे में एक्स्प्लोर फीचर से इंस्पायर होकर रॉकेट टैब पेश किया जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

यह रॉकेट आइकन काम कैसे करेगा और आप तक कब आएगा इसके बारे में आने वाले समय में तस्वीरें और भी साफ होंगी.

Advertisement
Advertisement