क्या आप जानते हैं कि फेसबुक पर आप जो भी पोस्ट कर रहे हैं उसे कौन-कौन देख सकता है? संभवतः नहीं! लेकिन अब फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ बदलाव किया है. इसका मकसद उन नए यूजर्स द्वारा डेटा शेयर करने को सीमित करना है जो सोशल नेटवर्क से पूरी तरह वाकिफ नहीं हैं.
फेसबुक ने ब्लाग पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
इस बदलाव का मतलब है कि नए यूजर्स जो भी फेसबुक पर पोस्ट करेंगे, उसे वह सिर्फ अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे न कि सभी से. इसके लिए उन्हें अपनी प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करना होगा.