scorecardresearch
 

WhatsApp पर हर रोज किए जाते हैं 42 अरब मैसेज, कंपनी ने जारी किए आंकडे

दुनिया भर में व्हाट्एस के 1 अरब यूजर्स हैं. हर रोज इसपर 42 अरब मैसेज भेजे जाते हैं. कंपनी ने आंकड़े जारी किए हैं जिनमें कई आंकड़े काफी दिलसच्प हैं.

Advertisement
X
व्हाट्एसएप लगातार कर रहा है तरक्की
व्हाट्एसएप लगातार कर रहा है तरक्की

Advertisement

फेसबुक फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक स्टेटस के जरिए इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के एक अरब यूजर्स होने की जानकारी दी है. उन्होंने इसके लिए व्हाट्सएप के सीईओ जैन कूम को बधाई भी दी है.

जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में  लिखा है 'व्हाट्सएप जब से फेसबुक का हिस्सा बना है तब से इसने दुगनी तरक्की की है. हमने व्हाट्सएप से सब्सक्रिप्शन फी खत्म करके इसे पूरी तरह फ्री कर दिया है. हम आगे भी दुनिया भर के लोगों को जोड़ने और उनके कम्यूनिकेशन और बिजनेस को आसान बनाने का काम करते रहेंगे'.

उन्होंने व्हाट्सएप की तारीफ करते हुए लिखा 'कुछ सर्विस ही ऐसी हैं जो दुनिया के अरबों लोगों को जोड़ती हैं. हमारे लिए यह दुनिया को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित होगा.

व्हाट्सएप सीईओ ने भी फेसबुक पर स्टेटस अपडेट के जरिए व्हाट्सएप से जुड़े और भी आंकड़े बताए हैं. इनमें एक दिन में व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले मैसेज, शेयर किए जाने वाले फोटोज, व्हाट्सएप के ग्रुप और भाषाओं के बारे में जानकारी दी गई है.

Advertisement

व्हाट्सएप के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि धरती के 7 में से 1 शख्स हर महीने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से टच में रहने के लिए व्हाट्सएप यूज करता है. इस ब्लॉग में यह भी कहा गया है कि अभी और लंबा सफर तय करना है, क्योंकि व्हाट्सएप के जरिए और भी 6 बिलियन लोगों को जोड़ना है.

Advertisement
Advertisement