सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने वाली एफ सिक्योर ने आज कहा है कि उसने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से हाथ मिलाया है.
इसके तहत फेसबुक यूजर्स अपने सिस्टम से मॉलवेयर को हटा सकेंगे या उसे ब्लॉक कर सकेंगे. यह सुविधा नि:शुल्क होगी. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि एफ सिक्योर की प्रौद्योगिकी की मदद से फेसबुक ब्राउजर आधारित मॉलवेयर स्कैनर की पेशकश नि:शुल्क सेवा के रूप में करेगी.
एफ सिक्योर ने कहा है कि मॉलवेयर स्कैनिंग व क्लीनअप प्रौद्योगिकी पूरी तरह से फेसबुक से एकीकृत है.