दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक लाइव वीडियोज को लेकर काफी गंभीर है. माना जा रहा है कि यूट्यूब से टक्कर लेने के लिए फेसबुक ऐसा कर रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक कंपनी लाइव वीडियोज के लिए अगले साल तक लगभग 50 मिलियन डॉलर खर्च कर रही है
इसके लिए फेसबुक ने सेलेब्रिटिज और पब्लिशर्स से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 140 कॉन्ट्रैक्ट्स किए हैं. यानी कंपनी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल मीडिया पब्लिकेशन्स और सेलेब्रिटिज को औसतन 35 हजार डॉलर (लगभग 2.36 करोड़ रुपये) देने की तैयारी में है.
हालांकि यह पहले से साफ था कि फेसबुक मीडिया कंपनियों और सेलेब्रिटिज को लाइव स्ट्रीम वीडियो के लिए पैसे देती है. लेकिन अब उनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मीडिया कंपनियों और हस्तियों की लिस्ट भी आ गई है.
इन्हें फेसबुक देगा सबसे ज्यादा पैसे!
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक फेसबुक इन मीडिया पब्लिशर्स को लाइव वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे देता है. इनमें सीएनएन, न्यू यॉर्क टाइम्स, बजफीड, वॉक्स और मैशेबेल जैसे पब्लिकेशन हाउस टॉप पर हैं. इन्हें अगले एक साल में फेसबुक लगभग 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा देगी.
भारतीय-अमेरिकी लेखक दीपक चोपड़ा को भी मिलेंगे पैसे!
रिपोर्ट के मुताबिक लाइव वीडियो बनाने के लिए ज्यादा पैसे पाने वालों में टॉप पर कॉमेडियन केविन हैर्ट, शेफ गॉर्डन रैमजी और लेखक दीपक चोपड़ा जैसी मशहूर हस्तियों के नाम भी शामिल हैं.