scorecardresearch
 

वर्चुअल रियलिटी App लाने की तैयारी में Facebook

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब वर्चुअल रियलिटी App लाने की तैयारी में है. बताया जाता है कि इनसे कोई भी तस्वीर या चीजें जीवंत हो उठेंगी. कंपनी ने इस काम में महारथ कंपनी ऑक्युलस का अधिग्रहण किया है. हाल ही इसके लिए दो अरब डॉलर की डील हुई थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब वर्चुअल रियलिटी App लाने की तैयारी में है. बताया जाता है कि इनसे कोई भी तस्वीर या चीजें जीवंत हो उठेंगी. कंपनी ने इस काम में महारथ कंपनी ऑक्युलस का अधिग्रहण किया है. हाल ही इसके लिए दो अरब डॉलर की डील हुई थी.

Advertisement

फेसबुक के इस समय 1.35 अरब यूजर हैं, जो हर महीने कम से कम एक बार वेबसाट पर एक्टि‍व होते हैं. कंपनी अपने Apps पर वर्चुअल रियलिटी के लिए काम कर रही है. फेसबुक के प्रॉडक्ट हेड क्रिक कॉक्स ने हाल ही इस बाबत जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने विस्तार से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया.

जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा के शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि फेसबुक ने अभी इस प्रोजेक्ट की कोई डेडलाइन घोषि‍त नहीं की है.

Advertisement
Advertisement