scorecardresearch
 

अब आपकी न्यूज फीड में लोकल लीडर्स के पोस्ट दिखाएगा Facebook

फर्जी खबरों के जरिए चुनाव प्रभावित करने के आरोपों के बीच सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो स्थानीय नेताओं के पोस्ट को आपके न्यूज फीड में दिखाएगी.

Advertisement
X
फेसबुक ला रहा है एक नया फीचर
फेसबुक ला रहा है एक नया फीचर

Advertisement

फर्जी खबरों के जरिए चुनाव प्रभावित करने के आरोपों के बीच सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो स्थानीय नेताओं के पोस्ट को आपके न्यूज फीड में दिखाएगी.  

रिकोड की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर हफ्ते में एक बार से ज्यादा नहीं दिखेगा और केवल उन्हीं यूजर्स को दिखेगा, जो अपने क्षेत्र के कम से कम एक स्थानीय, प्रांत स्तरीय या संघीय प्रतिनिधि को फॉलो करते हैं.  

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम एक नए नागरिक जुड़ाव फीचर पर काम कर रहे हैं जो लोगों को उनके चुने गए प्रतिनिधियों का शीर्ष पोस्ट दिखाता है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा लक्ष्य लोगों को उनकी सरकार के हर स्तर पर क्या हो रहा है, उसके बारे में जानकारी देना है.' हालांकि जो पोस्ट आपको दिखाया जाएगा वह आपके राजनीतिक जुड़ाव के आधार पर तय नहीं होगा.

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट केवल उसी पोस्ट को दिखाएगी जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई हो चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का क्यों न हो.

फेसबुक कुछ समय से अपने यूजर्स को राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इस नए फीचर से ज्यादा से ज्यादा नेताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

 

Advertisement
Advertisement