scorecardresearch
 

फेसबुक वीडियो का दिलचस्प फीचर 'पॉप आउट वीडियो'

फेसबुक जल्द ही लोगों को एक दिलचस्प वीडियो फीचर दे सकता है. कुछ यूजर्स को ये फीचर मिलने शुरू हुए हैं.

Advertisement
X
फेसबुक वीडियो पॉप आउट फीचर
फेसबुक वीडियो पॉप आउट फीचर

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक वीडियो में लगातार नए प्रयोग कर रही है. कंपनी पब्लिशर्स से भी ज्यादा से ज्यादा वीडियो कंटेंट फेसबुक पर ही अपलोड करने की सलाह दे रही है ताकि यूट्यूब के वीडियो कम अपलोड हों. हाल ही में कंपनी ने एक खास वीडियो फीड लॉन्च किया है जहां से यूट्यूब की तरह वीडियो सर्च किए जा सकेंगे.

पॉप आउट वीडियो फीचर
अब आपको फेसबुक वीडियो से जुड़ा एक दिलचस्प फीचर बता दें . कंपनी ने एक साल पहले 'पॉप आउट वीडियो' वीडियो की टेस्टिंग शुरू की थी. हमने आपको तब एक ट्विटर यूजर्स का एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया था जिसमें iOS पर उस फीचर को यूज किया जा रहा था. हालांकि फेसबुक ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था.

अब कंपनी इस फीचर को धीरे धीरे यूजर्स के प्रोफाइल में पुश कर रही है. कुछ फेसबुक यूजर्स के न्यूज फीड में पॉप आउट वीडियो का ऑप्शन मिल रहा है. यानी स्क्रॉल करने पर वीडियो स्क्रीन के कोने में चला जाता है और बंद नहीं होता.

Advertisement

ऐसे करता है काम
उदाहरण के तौर पर आपने फेसबुक वॉल का कोई वीडियो प्ले किया है और आप स्क्रॉल करके ऊपर या नीचे चले गए. लेकिन वो वीडियो स्क्रीन के कॉर्नर में चलता रहेगा. यानी आप वीडियो देखने के साथ फेसबुक वॉल के दूसरे कटेंट भी देख सकते हैं.

उम्मीद है फेसबुक जल्द ही ग्लोबली इस फीचर की शुरुआत करेगा. आपको बता दें कि यह सिर्फ फेसबुक वेब के लिए ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन्स के लिए भी होगा.

Advertisement
Advertisement