दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक वीडियो में लगातार नए प्रयोग कर रही है. कंपनी पब्लिशर्स से भी ज्यादा से ज्यादा वीडियो कंटेंट फेसबुक पर ही अपलोड करने की सलाह दे रही है ताकि यूट्यूब के वीडियो कम अपलोड हों. हाल ही में कंपनी ने एक खास वीडियो फीड लॉन्च किया है जहां से यूट्यूब की तरह वीडियो सर्च किए जा सकेंगे.
पॉप आउट वीडियो फीचर
अब आपको फेसबुक वीडियो से जुड़ा एक दिलचस्प फीचर बता दें . कंपनी ने एक साल पहले 'पॉप आउट वीडियो' वीडियो की टेस्टिंग शुरू की थी. हमने आपको तब एक ट्विटर यूजर्स का एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया था जिसमें iOS पर उस फीचर को यूज किया जा रहा था. हालांकि फेसबुक ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था.
Facebook is testing a pop-out video viewer which you can move anywhere on screen to watch whilst scrolling newsfeed pic.twitter.com/WpcCCq4mID
— Matt Navarra ⭐️ (@MattNavarra) September 2, 2015
अब कंपनी इस फीचर को धीरे धीरे यूजर्स के प्रोफाइल में पुश कर रही है. कुछ फेसबुक यूजर्स के न्यूज फीड में पॉप आउट वीडियो का ऑप्शन मिल रहा है. यानी स्क्रॉल करने पर वीडियो स्क्रीन के कोने में चला जाता है और बंद नहीं होता.
ऐसे करता है काम
उदाहरण के तौर पर आपने फेसबुक वॉल का कोई वीडियो प्ले किया है और आप स्क्रॉल करके ऊपर या नीचे चले गए. लेकिन वो वीडियो स्क्रीन के कॉर्नर में चलता रहेगा. यानी आप वीडियो देखने के साथ फेसबुक वॉल के दूसरे कटेंट भी देख सकते हैं.
उम्मीद है फेसबुक जल्द ही ग्लोबली इस फीचर की शुरुआत करेगा. आपको बता दें कि यह सिर्फ फेसबुक वेब के लिए ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन्स के लिए भी होगा.