scorecardresearch
 

एक साल में दिए गए 300 बिलियन रिएक्शन: Facebook

आपने फेसबुक पोस्ट पर रिएक्शन में खूब इमोजी का इस्तेमाल तो किया ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा इमोजी सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा...

Advertisement
X
एक साल में दिए गए 300 बिलियन रिएक्शन
एक साल में दिए गए 300 बिलियन रिएक्शन

Advertisement

Facebook ने पिछले साल 24 फरवरी को अपने पोस्ट कन्वर्सेशन्स में 'रिएक्शन' ऐड किया था. इसके तहत इमोजी का एक ग्रुप लाइक बटन के साथ जोड़ा गया था जिसमें Love, Haha, Wow, Sad और Angry शामिल है. इस रिक्शन को 300 बिलियन बार फेसबुक पोस्ट में उपयोग किया गया.

शनिवार को फेसबुक ने जानकारी दी कि फेसबुक पोस्ट पर अब तक 300 बिलियन रिएक्शन दिए गए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा Love रिएक्शन 1.79 बिलियन यूजर्स द्वारा दिया गया.

Nokia 3310 होगा फिर से लॉन्च, लेकिन इसमें एंड्रॉयड नहीं होगा

आज से एक साल पहले तक केवल फेसबुक में केवल Like का ही बटन हुआ करता था तब रिएक्शन बटन की जरुरत महसूस होती थी. जैसे ही फेसबुक पर रिएक्शन इमोजी ने दस्तक दी थी तभी से बहुत कम समय में ही रिएक्शन्स ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी.

Advertisement

सबसे पॉपुलर रिएक्शन Love सबसे ज्यादा बार उपयोग किया गया जो बाकी बचे रिएक्शन के आधे से भी ज्यादा है. इस रिएक्शन को सबसे ज्यादा क्रिसमस 2016 के दिन उपयोग किया गया.

WhatsApp का नया Status फीचर अब सभी के लिए, ऐसे करें यूज

मेक्सिको सबसे ज्यादा रिएक्शन देने वाला देश है वहीं इसके बाद चिले, सूरिनाम और ग्रीस का नंबर आता है. इसमें मामले में US का स्थान आठवां है.

Advertisement
Advertisement