scorecardresearch
 

फेसबुक ने मैप के जरिए बताया, लोगों ने कैसे मनाई सोशल मीडिया पर दिवाली

फेसबुक ने इस दिवाली में अपनी खास दिलचस्पी दिखाई. दिवाली के दिन फेसबुक ने सभी के वॉल पर दिवाली की शुभकामनाएं दी साथ ही स्टेटस अपडेट में भी खास रूप से दिवाली मनाने के लिए जलते हुए दीए का एक आइकन दिया. गुरुवार को फेसबुक ने एक मैप के जरिए फेसबुक पर मनाई गई दिवाली को दिखाया है.

Advertisement
X
फेसबुक ने मैप के जरिए दिखाया, कहां कितने यूजर्स ने FB मनाई दिवाली
फेसबुक ने मैप के जरिए दिखाया, कहां कितने यूजर्स ने FB मनाई दिवाली

फेसबुक ने इस दिवाली में अपनी खास दिलचस्पी दिखाई. दिवाली के दिन फेसबुक ने सभी के वॉल पर दिवाली की शुभकामनाएं दी साथ ही स्टेटस अपडेट में भी खास रूप से दिवाली मनाने के लिए जलते हुए दीए का एक आइकन दिया. गुरुवार को फेसबुक ने एक मैप के जरिए फेसबुक पर मनाई गई दिवाली को दिखाया है.

मार्क जकरबर्ग ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कुछ साल पुरानी अपनी फोटो भी पोस्ट की जिसमें वो उनकी पत्नी और दोस्त भारतीय वेशभूषा में थे.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर जकरबर्ग ने शेयर की खास तस्वीर


गुरुवार को फेसबुक की तरफ से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में एक  'हीट मैप' जारी किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि किस क्षेत्र में कितने लोगों ने फेसबुक पर दिवाली के बारे में बातचीत की है.



आंकड़े
कुछ दिनों से फेसबुक पर दिवाली की चर्चा जोरों पर थी. फेसबुक ने इसके लिए आंकड़े भी जारी किए हैं जिनके  मुताबिक 7 से 11 नवंबर के बीच फेसबुक के 45 मिलियन ग्लोबल यूजर्स ने दिवाली के बारे में 198 इंटरऐक्शन किया. 

फेसबुक ने हीटमैप के जरिए बताया कैसे मनाई गई दिवाली

इस 'हीट मैप' के जरिए भारत के शहरों में सोशल मीडिया पर हो रही दिवाली की चर्चाओं को हाइलाइट करके दिखाया गया है. इस मैप के मुताबिक इन शहरों के लोगों ने फेसबुक पर दिवाली के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की है:

  • चेन्नई
  • कोलकता
  • नई दिल्ली
  • लखनऊ
  • अहमदाबाद
इसके अलावा फेसबुक ने ऐसे टॉप 5 देशों के 'मंथली एक्टिव पीपल (MAP)' की लिस्ट भी जारी की है जहां फेसबुक पर लोगों ने दिवाली पर एक दूसरे को बधाई दीं.
  • भारत: 21%  
  • गुयाना: 19%
  • नेपाल: 18%
  • सिंगापुर: 14%
  • भूटान: 10%

Advertisement
Advertisement