सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपनी फीलिंग जताने के लिए तमाम तरह की इमोजी मौजूद हैं, लेकिन इन्हीं में एक इमोजी बवाल की वजह बन गई और कंपनी को मजबूरन इसे हटाना पड़ा.
दरअसल फेसबुक की 'फीलिंग फैट ' इमोजी पर बहुत लोगों को आपत्ति थी और इसके खिलाफ ऑनलाइन अभियान चल पड़ा. Change.org. के जरिए लगभग 17 हजार लोगों ने इसके खिलाफ ऑनलाइन पिटीशन डाली और कंपनी को दबाव में आकर इस इमोजी को हटाकर उसकी जगह 'फीलिंग स्टफ्ड' इमोजी को लेना पड़ा.
इस इमोजी का विरोध करने वाले लोगों का मानना है कि फैट (मोटापा) कोई फीलिंग नहीं है, बल्कि लोगों के लिए एक समस्या है, जिससे बॉडी की नेगेटिव इमेज बनती है. पिछले महीने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के एक छात्र और 'इनडेंजर्ड बॉडीज' नाम के संगठन ने सबसे पहले ऑनलाइन पिटीशन दायर की और बहुत कम वक्त में इसे लगभग 17 हजार लोगों ने साइन किया.
इस अभियान को मजबूती देने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर #FatIsNotaFeeling हैशटैग भी प्रमोट किया गया और आखिरकार फेसबुक को दबाव के आगे झुकना पड़ा.