scorecardresearch
 

फेसबुक पर पोस्ट कर के कमा सकते हैं पैसे : रिपोर्ट

फेसबुक भविष्य में अगर पोस्ट के बदले यूजर्स को पैसे कमाने का मौका दे तो हैरानी की बात नहीं होगी. खबरों के मुताबिक कंपनी वर्चुअल टिप जार जैसे टूल्स पर काम कर रही है.

Advertisement
X
फेसबुक पोस्ट के भी पैसे ?
फेसबुक पोस्ट के भी पैसे ?

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर पोस्ट के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं. जी हां, द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक ऐसे टूल पर काम कर रही है जिससे यूजर्स को किसी तरीके से पैसे बनाने का मौका मिल सकता है.

खबरों के मुताबिक, फेसबुक ने हाल ही में कुछ यूजर्स को सर्वे सैंपल्स भेजे हैं जिसमें फेसबुक पर पैसे बनाने के तरीके पूछे गए हैं. एक वेरिफाइड यूजर के पेज पर एक फॉर्म देखा गया है जिसमें फेसबुक पर पैसे कमाने के तरीके से जुड़े सवाल थे. हालांकि यह साफ नहीं है कि सवालों को सिर्फ लिमिटेड यूजर्स को भेजा गया है या ज्यादा लोगों को.

फेसबुक द्वारा भेजे गए सर्वे में एक 'वर्चुअल टिप जार' ऑप्शन भी है. इसके तहत फेसबुक यूजर किसी के पोस्ट के बदले टिप के तौर पर पैसे दे सकते हैं. हालांकि यह काफी शुरुआती स्टेज में है तो इस पर ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी. फेसबुक ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Advertisement

फिलहाल फेसबुक पर ऐसा कोई भी फीचर नहीं है जिसके जरिए यूजर पोस्ट से पैसे कमा सकें. हालांकि अमेरिका में फेसबुक यूजर्स मैसेंजर के जरिए एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं.

आपको याद होगा कि पिछले साल एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट चर्चा में रही थी. उस वेबसाइट का दावा था कि हर पोस्ट के बदले यूजर्स को पैसे देगी. दिलचस्प बात यह है कि तब फेसबुक ने उस वेबसाइट के तमाम लिंक्स को अपने वाल से ब्लॉक किया था. फेसबुक का कहना था कि वो एक फ्रॉड है और पोस्ट के बदले पैसे देने जैसी स्कीम वाहियात है. अब सवाल यह है कि क्या फेसबुक भी उसके तर्ज पर काम करेगा!

Advertisement
Advertisement