फेसबुक अपने ऐप में बड़ा बदलाव करने वाला है. फेसबुक अपने ऐप में पॉप आउट वीडियो लाने की तैयारी मे है जिसके लिए फेसबुक ने iOS पर टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है. पॉप आउट फीचर वीडियो फेसबुक ऐप के वीडियो को एक नए अंदाज में पेश करेगा. इस फीचर से फेसबुक ऐप के वीडियो उसी ऐप में उपर दिखेंगे और उसे स्क्रीन पर कहीं भी ले जाया जा सकता है.
इसके अलावा फेसबुक पॉप आउट फोटो की भी टेस्टिंग कर रहा है जिसपे क्लिक करते है फोटो की साइज बढ़ कर फुल स्क्रीन पर दिखेगी. इसका मतलब यह की फेसबुक अपने ऐप में मल्टीटास्किंग की सुविधा देने के मूड में है जिससे फेसबुक ऐप को यूज करना और भी आसान हो जाएगा साथ ही उपभोक्ता एक बार में फेसबुक ऐप के कई फीचर को यूज कर सकेगा.
देखें वो ट्वीट जिसमें मैट नामक एक शख्स ने इस फीचर का इस्तेमाल किया
Facebook is testing a pop-out video viewer which you can move anywhere on screen to watch whilst scrolling newsfeed pic.twitter.com/WpcCCq4mID
— Matt (@MattNavarra) September 2, 2015