फेसबुक अगले सप्ताह तक न्यूज एप लॉन्च कर सकता है. एक अंग्रेजी अखबार के
मुताबिक दर्जन भर मीडिया ग्रुप्स ने इस एप में रियल टाइम खबरें देने का
करार किया है.
खबरों के मुताबिक, इस एप में द वॉशिंगटन पोस्ट, सीएनएन और वोग जैसे बड़े मीडिया ग्रुप साझीदार बने हैं. यूजर्स को किसी भी न्यूज पब्लिशर्स के न्यूज फीड और उससे जुड़े नोटिफिकेशन सब्सक्राइब करने का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: इन नए फीचर्स से और बेहतरीन हुआ फेसबुक
गौरतलब है कि फेसबुक ने इंस्टैंट आर्टिकल सर्विस की भी शुरुआत की है जिसके जरिए न्यूज पब्लिशर्स अपने आर्टिकल्स सीधे इसमें पब्लिश कर सकेंगे. इसके लिए भी दुनिया के बड़े पब्लिशर्स ने फेसबुक से करार किया है.
पिछले महीने यह भी खबर आई थी कि फेसबुक ब्रेकिंग न्यूज के लिए भी एप बना रहा है. मुमकिन है कि इस न्यूज एप में ब्रेकिंग न्यूज का भी ऑप्शन होगा.