scorecardresearch
 

फेसबुक मैसेंजर में मिल सकते हैं सीक्रेट चैट और इन स्टोर पेमेंट जैसे फीचर्स

फेसबुक मैसेंजर में सीक्रेट कन्वर्सेशन का ऑप्शन जोड़ा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के जरिए यह फीचर देगी.

Advertisement
X
फेसबुक मैसेंजर
फेसबुक मैसेंजर

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अपने मैसेंजर एप में लगातार नए फीचर्स ऐड कर रहा है. इसके जरिए अमेरिका में पैसे भेजे जा सकते हैं. हाल ही में इसे री डिजाइन कर के मैटेरियल लुक दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबि‍क, फेसबुक अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए प्राइवेसी को इंप्रूव करने की तैयारी में है. इसके लिए मैसेंजर में एक नया सीक्रेट कन्वर्सेशन फीचर जुड़ेगा. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ भी कहने से परहेज किया है. लेकिन उम्मीद है कि इसके लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन यूज किया जाएगा ताकि मैसेज को कोई डिकोड ना कर सके.

गौरतलब है कि टेलीग्राम एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की वजह से दुनिया भर में पॉपुलर सिक्योर मैसेजिएंग एप है. इस एप में एक सीक्रेट चैट फीचर दिया गया है जिसमें ऑटो डिलीट चैट दिया गया है . इसके अलावा फेसबुक की ही कंपनी व्हाटसएप में 2014 के आखिर में सिक्योरिटी के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है. ऐसे में फेसबुक को उम्मीद है कि मैसेंजर में यह फीचर देक ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बटोर पाएगा.

Advertisement

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फेसबुक जल्द ही मैसेंजर में जल्द ही इन स्टोर पेमेंट सिस्टम शुरू हो सकता है. इसके लिए फेसबुक एप्पल पे या किसी दूसरे पेमेंट सर्विस के साथ करार कर सकता है. हालांकि इसके लिए कंपनी कोई खास चैट एप बनाएगी या मैसेंजर में इस फीचर को जोड़ेगी, फिलहाल यह साफ नहीं है.

Advertisement
Advertisement