बंगलुरु के रहने वाले हैकर आनंद प्रकाश ने फेसबुक के लॉगइन सिस्टम में एक बग ढूंढा जिसके लिए फेसबुक ने उसे $15,000 (लगभग 10 लाख रुपये) का इनाम दिया है. उनके मुताबिक इस बग की वजह से फेसबुक के 1.6 बिलियन यूजर्स के अकाउंट पर हैकिंग का खतरा था.
आनंद ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस बग की वजह से कोई हैकर आसानी से फेसबुक यूजर का पासवर्ड बिना जरूरी जानकारी के रिसेट कर सकता था. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है 'पासवर्ड भूलने पर यूजर्स को पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन दिया जाता है जहां ईमेल या फोन नंबर देना होता है. इसके बाद फेसबुक 6 डिजिट का कोड भेजता है जिसे नए पासवर्ड के लिए वहां एंटर करना होता है. मैने इससे भेदने के लिए लगातार 10-12 बार इसमे 6 डिजिट के गलत कोड डाले जिसके बाद यह ब्लॉक हो गया'
इसके बाद उसने beta.facebook.com और mbasic.beta.facebook.com खोला जहां से उसने एक टूल के जरिए ब्रूट फोर्सिंग का का यूज किया. यहां उसने आसानी से पासवर्ड रिसेट कर लिया और नया पासवर्ड बनाया. हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उसने ना तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया ना ही ईमेल आईडी.
आपको बता दें कि ब्रूट फोर्स एक मेथड है. इसके जरिए सॉफ्टवेयर का यूज करते हुए एन्क्रिप्टेड डेटा या पासवर्ड को डिकोड किया जाता है. आनंद के मुताबिक इसके बाद फेसबुक ने उसे मैसेज के जरिए बताया कि उसने कंपनी ने इस बग को ठीक कर लिया है. फ्लिपकार्ट में सिक्योरिटी इंजीनियर के पद पर काम कर रहे आनंद को फेसबुक ने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत $15000 का रिवॉर्ड दिया है.