scorecardresearch
 

फेसबुक iOS एप में जुड़ा एक खास फीचर, अब नेत्रहीन भी समझ सकेंगे फोटो के कंटेंट्स

फेसबुक ने iOS एप में एक खास फीचर जोड़ा है. इसके तहत नेत्रहीन यूजर्स को भी ऑडियो के जरिए फोटोज की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
X
ब्लाइंड यूजर्स के लिए फेसबुक पर खास फीचर
ब्लाइंड यूजर्स के लिए फेसबुक पर खास फीचर

Advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर की शुरुआत की है. इसके जरिए नेत्रहीन फेसबुक यूजर्स इसपर शेयर की जाने वाली तस्वीरों को महसूस कर पाएंगे. फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स को ही मिलेगी.

फेसबुक ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर 'ऑटोमेटिक अल्टरनेटिव टेक्सट' नामक इस फीचर के बारे में बताया है. इस फीचर के तहत ऑडियो और इमेज रिकॉग्निशन के जरिए उन लोगों को फोटो की डिटेल्स बताई जाएगी जो देख नहीं सकते.

इस फीचर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रयोग होने वाले कंप्यूटेशनल लर्निंग सिद्धांत, मशीन लर्निग का यूज किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मशीन लर्निंग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेवलपमेंट में मदद मिलती है.

गौरतलब है कि फोटोज को समझने के लिए मशीन लर्निंग तकनीक यूज करने वाला फेसबुक अकेला नहीं है, इससे पहले गूगल फोटोज और फ्लिकर में भी इसका यूज हो चुका है.

Advertisement
Advertisement