scorecardresearch
 

iPhone 6S और 6S Plus यूजर्स के लिए FB ने शुरू किया लाइव फोटो शेयरिंग फीचर

अब iPhone 6S और 6S Plus यूजर्स लाइव फोटोज फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे. फेसबुक जल्द ही iOS यूजर्स के लिए इसका अपडेट जारी करेगा.

Advertisement
X
फेसबुक लाइव फोटो शेयरिंग फीचर
फेसबुक लाइव फोटो शेयरिंग फीचर

Advertisement

एप्पल ने नए आईफोन में लाइव फोटो फीचर दिया है जिसके जरिए स्टिल इमेज को वीडियो की शक्ल दे सकता है. अब फेसबुक ने अपने एप में इस फीचर का सपोर्ट देना शुरू किया है. अब iOS फेसबुक यूजर एप्पल लाइव फोटो को अपने वॉल पर शेयर कर सकते हैं.

फिलहाल कंपनी यह फीचर कुछ iPhone 6S और 6S Plus यूजर को ही देगी. कुछ दिनों बाद से इसे सभी iOS के लिए शुरू किया जाएगा. हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर ने भी एप्पल के इस फीचर का सपोर्ट शुरू किया है.

गौरतलब है व्हाट्सएप ने हाल ही में iPhone 6S और 6S Plus के 3D टच फीचर का सपोर्ट जारी किया है. देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप एप्पल के लाइव फोटो फीचर का सपोर्ट जारी करता है या नहीं.

Advertisement

फेसबुक पर लाइव फोटो दूसरे फोटो की तरह ही आसानी से शेयर किया जा सकता है इसके लिए कोई खास ऑप्शन की जरुरत नहीं होगी. हाल ही में फेसबुक ने .GIF इमेज शेयर करने का भी सपोर्ट दिया है, पर इसके लिए थर्ड पार्टी साइट का सहारा लेना होता है.

Advertisement
Advertisement