scorecardresearch
 

FB ने किया बड़ा बदवाल, जल्द सामने आएगा नए तरीके का फेसबुक लेआउट

पिछले हफ्ते हमने आपको खबर दी थी कि फेसबुक जल्द ही अपने एप में बड़ा बदलाव करने वाला है. अब फेसबुक ने प्रोफाइल और डिस्प्ले फोटो में बदलाव का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
Facebook Profile
Facebook Profile

पिछले हफ्ते हमने आपको खबर दी थी कि फेसबुक जल्द ही अपने एप में बड़ा बदलाव करने वाला है. अब फेसबुक ने प्रोफाइल और डिस्प्ले फोटो में बदलाव का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. फेसबुक के मुताबिक नया प्रोफाइल फोटो और लेआउट लोगों को पसंद आएगा.

अब डिस्प्ले पिक्चर में वीडियो (Gif Image) यूज किया जा सकेगा. इसके लिए फेसबुक ने टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्द ही यह आपके फेसबुक के लिए उपलब्ध होगा.

एनिमेटेड प्रोफाइल फोटो


अब फेसबुक के प्रोफाइल फोटो में फोटो की जगह वीडियो या Gif Image भी डाल सकते हैं. जिससे आपकी प्रोफाइल फोटो और भी आकर्षक लगेगी. हालांकि साधारण फोटो बतौर डीपी लगाने का ऑप्शन बरकरार रहेगा.

नया प्रोफाइल कंट्रोल


फेसबुक ने मोबाइल एप के प्रोफाइल का लेआउट लगभग पूरी तरह बदल दिया है. पहले प्रोफाइल फोटो बाईं तरफ होती थी उसे बदल कर बीच में कर दिया गया है. प्रोफाइल फोटो के नीचे यूजर की पूरी जानकारी होगी जो पहले के प्रोफाइल लेआउट में नहीं थी. इस लेआउट में एक Bio का ऑप्शन दिया है जिसमें आप अपने काम और एजुकेशन से जुड़ी जानकारी डाल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement