scorecardresearch
 

facebook का नया फीचर: अब दोस्‍तों को फिल्‍मी अंदाज में बोलो थैंक्‍स

फेसबुक नया फीचर लेकर आया है. इसके जरिए आप दोस्‍तों को फिल्‍मी अंदाज में थैंक्‍स कह सकते हैं. फेसबुक ने इस फीचर का नाम 'Say Thanks' रखा है.

Advertisement
X

फेसबुक नया फीचर लेकर आया है. इसके जरिए आप दोस्‍तों को फिल्‍मी अंदाज में थैंक्‍स कह सकते हैं. फेसबुक ने इस फीचर का नाम 'Say Thanks' रखा है. आपकी फ्रेंडलिस्‍ट में जितने भी लोग हैं, उनमें से किसी को भी आप इस फीचर के जरिए थैंक्‍स कह सकते हैं. यह आपको एक मिनट में फिल्‍म बनाकर देगा. इस मूवी में बैकग्राउंड म्यूजिक होगा. आप जिस भी दोस्‍त को थैंक्‍स कहना चाहते हैं, उसकी और आपकी तस्‍वीरें भी इसमें होंगी. इसे आप साइट पर शेयर भी कर सकते हैं. फेसबुक की इस पहल को यूजर बेहद पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

जानें, कैसे कह सकते हैं आप थैंक्‍स
अपने किसी भी दोस्‍त या परिवार के सदस्‍य को थैंक्‍स कहने के लिए आपको https://www.facebook.com/thanks टाइप करना होगा. फेसबुक ने इस फीचर में एक थीम रखी है, जिसे तीन हिस्‍सों में बांटा गया है- Old Friends, Friends और Family. थीम सेलेक्‍ट करने के बाद आपको Choose a greeting पर क्लिक करके फोटोज चूज करने होंगे. इसके बाद मूवी में वे सभी तस्‍वीरें शो होंगी, जो आप सेलेक्‍ट करेंगे. वीडियो तैयार होने के बाद आपको share का ऑप्‍शन क्लिक करना होगा और यह आपकी टाइम लाइन पर आ जाएगा. इसे पोस्‍ट करने से पहले यूजर पर्सनल मैसेज भी लिख सकते हैं.

'Say Thanks' फीचर को आप अपने मोबाइल या डेस्‍कटॉप किसी पर भी यूज कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक ‘Look Back videos’ फीचर लेकर आया था. 'Say Thanks' इसी से प्रभावित है. फेसबुक ने यह फीचर हाल ही में लॉन्‍च किया है, ऐसे में कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर जल्‍द ही Thanksgiving सीजन शुरू होने वाला है.

Advertisement
Advertisement