scorecardresearch
 

इंड‍िया टुडे ग्रुप समेत 5 न्यूज पब्लिशरों ने भारत में शुरू की FB इंस्टैंट आर्टिकल सर्विस

फेसबुक ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भारत में इंस्टैंट आर्टिकल सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के तहत फेसबुक के साथ करार करने वाले मीडिया पब्लिशर्स के न्यूज आर्टिकल फेसबुक एप पर ही पढ़े जा सकेंगे.

Advertisement
X
इंस्टैंट आर्टिकल भारत में लॉन्च
इंस्टैंट आर्टिकल भारत में लॉन्च

फेसबुक ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भारत में इंस्टैंट आर्टिकल सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के तहत फेसबुक के साथ करार करने वाले मीडिया पब्लिशर्स के न्यूज आर्टिकल फेसबुक एप पर ही पढ़े जा सकेंगे. पहले किसी आर्टिकल को पढ़ने के लिए उसकी साइट पर जाना होता था. देश में यह सर्विस iOS के लिए शुरू हो चुकी है और गले कुछ दिनों में यह सभी एंड्रॉयड में भी उपलब्ध होगा.

फेसबुक ने इंस्टैंट आर्टिकल के लिए भारत में आज तक और इंडिया टुडे सहित 5 पब्लिकेशन हाउस के साथ करार किया है, जिनमें इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स और द क्विंट भी शामिल हैं.



फेसबुक न्यूज और ग्लोबल मीडिया पार्टनरश‍िप के डायरेक्टर एंडी मिशेल ने कहा कि हम भारत में इंस्टैंट आर्टिकल लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं और इसके लिए सभी पार्टनर पब्लिशर्स के साथ काम कर रहे हैं. हम यह भी देखना चाहते हैं कि यह भारतीय यूजर्स को यह सर्विस कितनी पसंद आती है.

यह भी पढ़ें: क्या है इंस्टैंट आर्टिकल


गौरतलब है कि फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल अमेरिका और वेसटर्न यूरोप में iOS के लिए पहले से उपलब्ध था. अब कंपनी ने इसे एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च करने का फैसला किया है.



कंपनी का दावा है कि इस फीचर के जरिए न्यूज आर्टिकल वेबसाइट के मुकाबले फेसबुक एप में 10 गुना तेजी से खुलेंगे.

Advertisement
Advertisement