scorecardresearch
 

FB ने की 360 वर्चुअल रियलिटी वीडियो फीचर की शुरुआत

पिछले हफ्ते हमने आपको बताया था कि फेसबुक जल्द 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो फीचर ला सकता है. अब इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है.

Advertisement
X
360 Degree Video Feature
360 Degree Video Feature

पिछले हफ्ते हमने आपको बताया था कि फेसबुक जल्द 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो फीचर ला सकता है. अब इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है.

अब 360 डिग्री पर बने वीडियो को आप फेसबुक पर देख सकते हैं.  इसके जरिए आप वीडियो को हर डायरेक्शन में देख सकते हैं. इसके लिए फीचर में एक नेविगेशन बटन जोड़ा गया है जिसके जरिए आप वीडियो का एंगल बदल सकेंगे.

फेसबुक की वीडियो इंजीनियरिंग डायरेक्टर मेहर सबा ने फेसबुक ब्लॉग पर लिखा है कि फेसबुक के जरिए हमारा मिशन यूजर्स को उन लोगों और उन चीजों से जोड़ना है जो उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. हमने लोगों को फेसबुक के न्यूज फीड में 3D कंटेंट को ज्यादा पसंद करते हुए देखा है. और यही वजह है कि हम 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो की शुरुआत कर रहे हैं.

फेसबुक के मुताबिक इस फीचर के लॉन्च होते ही कुछ पब्लिशर्स जैसे डिस्कवरी और गो प्रो ने 360 डिग्री वीडियो फेसबुक पर पब्लिश भी करने शुरू कर दिए हैं.

यह फीचर वेब ब्राउजर और एंड्रॉयड के फेसबुक एप में सबसे पहले शुरू किया जा रहा है. iOS के लिए यह फीचर अगले कुछ महीनों में शुरू होगा.

देखें 360 वर्चुअल रियलिटी वीडियो

Advertisement
First ever war 360 video from inside an active war zone — Welc...

This is the first ever 360 video shot inside an active war zone (Aleppo, Syria). Click and drag the screen to look around — and watch out for the sniper fire.

Posted by RYOT on Wednesday, September 23, 2015

Advertisement
Advertisement