फेसबुक ने अपने नए अपडेट में एक नोटिफिकेशन टैब दिया है. यह नया फीचर देखने
में एंड्रॉयड के Google Now जैसा ही लगता है. इसमें अलग-अलग नोटिफिकेशन के
लिए कार्ड्स बने हैं.
फेसबुक नोटिफिकेशन टैब में कई कार्ड्स मिलेंगे जिनमें लाइक्स, कमेंट्स, बर्थडेज और इवेंट के इन्विटेशन्स शामिल होंगे. जैसे ही ये अपडेट आपके मोबाइल के लिए आएगा, आपको अपनी फेवरेट स्पोर्ट्स टीम, टीवी शोज, मौसम की जानकारी और न्यूज स्टोरी दिखने लगेंगी. न्यूज की कैटेगरी भी अलग-अलग होंगी और इसमें एक सेक्शन फेसबुक पर ट्रेंडिग न्यूज का होगा.
यह भी पढ़ें: FB ने शुरू किया Google जैसा सर्च इंजन!
इस नए नोटिफिकेशन फीड में मूवी टाइम, खाने-पीने के लिए पास की जगह, फेसबुक पेज और रिव्यू भी मिलेंगे. गौरतलब है कि ऐसा ही फीचर एंड्रॉयड के Google Now में भी दिया गया है, जिसमें कई तरह के कार्ड्स में मौसम, खेल, न्यूज, पार्किंग जैसी जानकारियां होती हैं.
फेसबुक के नए नोटिफिकेशन टैब में ये कार्ड्स होंगे -