डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी टीम के साथ काम करने वाले एक डेटा एनालिटिक्स फर्म को फेसबुक ने निलंबित कर दिया है. फर्म पर आरोप है कि इसने सोशल मीडिया साइट से 5 करोड़ प्रोफाइल्स की जानकारियां चुराई थी. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने डेटा एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका और एक यूके बेस्ड प्रोफेसर अलेक्जेंडर कोगन को निलंबित कर दिया है. एनालिटिक्स फर्म की पैरेंट कंपनी स्ट्रैटेजिक कम्यूनिकेशन लैबोरेटरी है और इसरके फाउंडर क्रिस्टोफर वाइली हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के प्रोफेसर कोगन ने फेसबुक आधारित एक पर्सनैलिटी प्रेडिक्टर ऐप तैयार किया. फेसबुक के मुताबिक, 'दिस इज योर डिजिटल लाइफ' को करीब 270,000 लोगों ने डाउनलोड किया. इस ऐप के जरिए लोगों की जानकारियां चुराई गई. साथ ही इन प्रोफाइल्स से जुड़े हुए फेसबुक फ्रेन्ड्स की भी निजी जानकारियां चोरी की गई.
हालांकि इस ऐप को इस तरह से तैयार किया गया था कि इस्तेमाल करने वाले यूजरों को भी इसकी भनक नहीं लगी. यानी उनकी बिना जानकारी के ही ऐप से उनकी जानकारियां चोरी की जा रही थी. फेसबुक ने कहा कि इस तरह जब कोगन ने इन जानकारियों को कैंब्रिज एनालिटिका तक पहुंचाया तो उन्होंने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है.
समाचार प्रकाशित होने के बाद मैसाचुसेट्स की अटार्नी जनरल ने कहा कि उनके कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है.