फेसबुक पर मौजूद तमाम तरह के ब्रांड पेज इन दिनों एक अलग ही तरह की मुश्किल का सामना कर रहे हैं. दरअसल, फेसबुक पर दुनिया भर के ब्रांड्स के जितने भी पेज हैं उनके पोस्ट के लाइक्स पिछले एक महीने से अचानक बुरी तरह घटने लगे थे.
ऐसे में पेज एडमिन गिरते लाइक्स को लेकर काफी परेशान थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर गड़बड़ कहां है. अब जाकर फेसबुक ने इस बात का खुलासा किया है कि गड़बड़ी कहीं और नहीं, बल्कि उसके अपने सिस्टम में ही कोई इश्यू है, जिसे वह जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश कर रहा है.
आपके इमोशंस से खेल रहा था फेसबुक
फेसबुक ने पेज के इनसाइट टैब के नीचे Known issue नाम से एक मैसेज दिया है. मैसेज में लिखा है, 'There is a discrepancy in the engagement and reach metrics for all Page Posts and Boosted Posts between 5/30 and 6/30. We are working to resolve the issue as soon as possible'.
आपको बता दें कि फेसबुक की इस गड़बड़ी से उन लाखों लोगों को बहुत नुकसान हुआ है जो फेसबुक के जरिए अपने ब्रांड और बिजनेस को प्रमोट कर रहे थे.