सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन की सूची में फेसबुक ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. वहीं टॉप-10 में गूगल एप्लीकेशन का रुतबा कायम है.
एप्पल और गूगल स्टोर की 20 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन में से फेसबुक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. अमेरिका की इंटरनेट विश्लेषक कंपनी कॉमस्कोर के मुताबिक, 11.5 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ ऐप्स की सूची में फेसबुक ऐप्स की सूची में टॉप पर है, जबकि गूगल का यू-ट्यूब दूसरे नंबर पर है, जिसे 8.34 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं.
तीसरे नंबर पर 'गूगल प्ले' ऐप है, जिसे हर महीने 7.2 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. 7 करोड़ यूजर्स के साथ गूगल सर्च इंजन चौथे नंबर पर है.
ऑनलाइन रेडियो सेवा पैंडोरा 6.9 करोड़ श्रोताओं के साथ पांचवें नंबर पर है. छठा नंबर गूगल मैप का है, जिसे 6.45 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं.
6 करोड़ यूजर्स के साथ जीमेल सातवें नंबर पर है. वहीं फेसबुक का फोटो शेयरिंग ऐप 'इंस्टाग्राम' 4.66 करोड़ यूजर्स के साथ आठवें स्थान पर है. एप्पल मैप नौवें और याहू फाइनांस दसवें नंबर पर हैं.
टॉप-10 एप्लीकेशन (कॉमस्कोर के मुताबिक)
1. फेसबुक
2. यूट्यूब
3. गूगल प्ले
4. गूगल सर्च
5. पैंडोरा रेडियो सर्विस
6. गूगल मैप
7. जीमेल
8. इंस्टाग्राम
9. एप्पल मैप
10. याहू फाइनांस.