scorecardresearch
 

बंद होने जा रहा है Facebook का ये फोटो शेयरिंग ऐप

Facebook discontinues Moments app सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अपने फोटो शेयरिंग ऐप Moments को बंद करने जा रहा है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

फेसबुक अपने स्टैंडअलोन फोटो-शेयरिंग ऐप Moments को बंद करने की तैयारी में है. सोशल मीडिया दिग्गज ने CNET को बताया कि कंपनी Moments ऐप को इसकी कम लोकप्रियता के चलते बंद करने जा रही है. CNET से मोमेंट्स के लिए डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट रुषभ दोशी ने कहा, 'हम मोमेंट्स ऐप के लिए सपोर्ट को बंद करने जा रहे हैं, जिसे हमने लोगों के लिए अपनी फोटोज को सेव करने के लिए एक जगह के रूप में लॉन्च किया था.'

Facebook ने Moments ऐप को 2015 में लॉन्च किया था. इसकी मदद से फोन में सेव किए गए फोटोज को बिना फेसबुक में अपलोड किए अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ शेयर किया जा सकता था. 25 फरवरी के बाद से Moments ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. Moments के आधिकारिक रूप से बंद होने से पहले लोगों के पास अपनी फोटोज अपने कम्प्यूटर या कैमरा रोल में फेसबुक द्वारा बनाए एक वेबसाइट के जरिए एक्सपोर्ट करने का मौका होगा.

Advertisement

इन फोटोज को फेसबुक एल्बम में भी कंपाइल किया जा सकता है. ऐप से फोटोज को एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मई तक उपलब्ध है. इसके बाद ये खत्म हो जाएगा. फेसबुक ने मोमेंट्स ऐप के यूजर्स को शटडाउन के बारे में मेल के जरिए और मोमेंट्स ऐप में अलर्ट के जरिए बताना शुरू कर दिया है. अगले हफ्ते से फेसबुक के मेन ऐप पर भी मोमेंट्स ऐप यूज करने वाले यूजर्स को नोटिफाई किया जाएगा.

मोबाइल एनालिटिक फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक, इस ऐप को लॉन्च के बाद से 87 मिलियन लोगों ने इंस्टॉल किया था. पिक टाइम पर इस ऐप को 10.7 मिलियन बार डाउनलोड किया गया वहीं पिछले महीने तक घटकर ये आंकड़ा 150,000 डाउनलोड तक आ गया.   

आपको फेसबुक से जुड़ी एक दूसरी खबर भी बता दें, फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग अपने तीन चैट प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Messenger और Instagram को इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं. ये तीनों ऐप्स स्टैंडअलोन ऐप्स अलग ही रहेंगे लेकिन इन्हें एक इन्हें एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म या प्रोटोकॉल में लाया जा सकता है. इससे यूजर्स कंपनी के एक चैट सिस्टम से दूसरे में मैसेज कर पाएंगे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये ऐप्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन वाले होंगे, ताकि ये कंफर्म किया जा सके कि बातचीत में हिस्सा ले रहे लोग ही भेजे गए मैसेज को देख सकें. न्यू यॉर्क टाइम्स ने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चार लोगों के हवाले से बताया कि ये प्रोजेक्ट इस साल के अंत या 2020 की शुरुआत तक खत्म हो सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement