अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आपको उसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. फेसबुक ने आईफोन और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म वाले सारे स्मार्टफोन एप्लिकेशन से चैट की सुविधा खत्म करने का फैसला किया है. अब आप फेसबुक एप्लिकेशन में सिर्फ नोटिफिकेशन और इनकमिंग मैसेज ही देख सकेंगे. अब चैटिंग करने और मैसेज का जवाब देने के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करना पड़ेगा.
फेसबुक के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी और यूजर्स को चैटिंग करने और मैसेज का जवाब देने के लिए मैसेंजर डाउनलोड करना पड़ेगा. फेसबुक के इस्तेमाल को और भी आसान बनाने के लिए फेसबुक ने ऐसा करने का निर्णय लिया है.
कभी एक ही एप्लिकेशन में सारी सुविधाएं देने की कोशिश करने वाली फेसबुक ने बीते एक साल में अपनी नीति में काफी बदलाव लाया है. कंपनी ने ना सिर्फ व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को खरीदा है बल्कि उन दोनों को फेसबुक के मुख्य ऐप से अलग भी रखा है. साथ ही साथ हाल ही में फेसबुक ने स्लिंगशॉट ऐप को भी लॉन्च किया है.
फिलहाल फेसबुक के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. कंपनी का दावा है कि मैसेंजर के जरिए यूजर्स पहले से 20 फीसदी ज्यादा तेजी से चैट कर सकेंगे. तो अगर आप के फोन में भी फेसबुक का मैसेंजर एप्लिकेशन नहीं है तो उसे जल्द से जल्द डाउनलोड कर लीजिए.