फेसबुक जल्द ही ऐसा ऐप लाएगा, जिसके इस्तेमाल से आप बिना अपने बारे में बताए एक्टिव रह सकते हैं. फिलहाल फेसबुक में अकाउंट खोलने या एक्टिव रहने के लिए अपनी पूरी जानकारी देनी पड़ती है.
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के मुताबिक, यह मोबाइल ऐप यूजर को दूसरों से इंटरऐक्ट करने देगा. इसके अलावा यूजर कई तरह के कंटेंट बेनाम रहकर शेयर कर सकते हैं. इस ऐप के डिटेल से लगता है कि यह ऐप सीक्रेट और व्हिस्पर की ही तरह का है. ये भी यूजर को बेनाम रहकर चैट की सुविधा प्रदान करवाते हैं और उसकी असली पहचान को छुपा कर रखते हैं.
यह ऐप अगले हफ्ते लॉन्च होगा और यूजर बिना नाम बताए चैट कर सकेंगे. गौरतलब है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने असली नाम से चैट नहीं करना चाहते हैं. अभी इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी नहीं है कि यह सिर्फ मैसेजिंग तक ही सीमित रहेगा या फिर मेन फेसबुक ऐप से भी जुड़ेगा. फेसबुक इस ऐप पर एक साल से काम कर रहा है.