scorecardresearch
 

अब आपके चोरी हुए पासवर्ड को ढूंढ़ लेगा फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं के खाते की सुरक्षा के लिए एक स्वचालित सेवा विकसित की है, जो वेब की निगरानी के जरिए चोरी हुए ई-मेल पते और पासवर्ड का पता लगा सकता है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं के खाते की सुरक्षा के लिए एक स्वचालित सेवा विकसित की है, जो वेब की निगरानी के जरिए चोरी हुए ई-मेल पते और पासवर्ड का पता लगा सकता है.

Advertisement

यह सेवा उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारियों की जांच कर यह पता लगाएगी कि यह फेसबुक पर इस्तेमाल की जानेवाली जानकारियों से मेल खाती है या नहीं. अगर इसे चोरी हुई उपभोक्ताओं के बारे में निजी जानकारियों का पता चलता है, तो यह आंकड़ों को एक प्रोग्राम में स्थानांतरित कर देती है, जो इसका कंप्यूटर की भाषा में विश्लेषण करता है.

डेली मेल के मुताबिक, 'स्वचालित प्रणाली इसके बाद फेसबुक डेटाबेस के आधार पर यह पता लगाती है कि कोई ई-मेल पता या पासवर्ड फेसबुक के लॉगइन सूचना से मेल खाती है या नहीं.' फेसबुक के सुरक्षा इंजीनियर क्रिस लांग ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'निजी आंकड़ों, जैसे- ई-मेल पता और पासवर्ड की चोरी के व्यापक नतीजे हो सकते हैं, क्योंकि लोग कई बार एक ही पासवर्ड अलग-अलग वेबसाइटों पर इस्तेमाल करते हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'हमने भविष्य में लोगों के फेसबुक खाते को सुरक्षित करने के लिए एक विशेष प्रणाली विकसित की है, जो उनके सार्वजनिक पोस्ट पर पूरी सक्रियता से नजर रखेगा और अगर यह पाया जाता है कि किसी फेसबुक उपभोक्ता से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर कहीं और नजर आ रही है तो हम उन्हें इस बारे में सूचित करेंगे.'

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement