सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने एक ऐसे फीचर की शुरुआत की है जो आपके लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है. न्यूज फीड पर ऑटो प्ले हो रहे वीडियो से कई लोगों को दिक्कत होती है, लेकिन इसे ऑफ करने का भी ऑप्शन होता है. अब तक ऑटो प्ले होने वाले वीडियो में ऑडियो नहीं सुनाई देते हैं और इसके लिए वीडियो को Unmute करना होता है.
जल्द ही फेसबुक का एक अपडेट आएग जिसके बाद ऑटो प्ले होने वाले वीडियो के साथ ऑडियो भी चलने लगेंगे. कंपनी ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट पर इस फीचर लाने के पीछे एक दलील दी है. इसके मुताबिक लोग अपने फोन पर ज्यादा वीडियो देख रहे हैं और अब उन्हें वीडियो के साथ ऑडियो की भी जरुरत है.
ब्लॉग पर कहा गया है, ‘न्यूज फीड में साउंड की टेस्टिंग की गई जिसके लिए पॉजिटिव फीडबैक भी मिले. अब इसे धीरे धीरे लोगों के लिए लाया जा रहा है. इस अपडेट में साउंड फेड होने का भी फीचर है यानी जब स्क्रॉल करके आप ऊपर जाएंगे तो वीडियो के साथ साउंड भी चले जाएंगे.
हालांकि यह फीचर तब ही काम करेगा जब आपका फोन साइलेंट मोड में नहीं होगा. राहत की बात यह है कि यूजर्स इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे ऑटो प्ले वीडियो को करते हैं. फेसबुक की सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले को ऑफ करना है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन इससे पहले फेसबुक न्यूज फीड पर आप वीडियो देखते वक्त कोई दूसरा काम नहीं कर सकते थे. लेकिन नए अपडेट आने रके बाद अब यूजर वीडियो को ड्रैक करके कॉर्नर में ला सकते हैं या मिनिमाइज कर सकते हैं. इससे वीडियो देखते हुए भी न्यूज फीड के दूसरे पोस्ट पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें कि यही फीचर काफी पहले से iPhone में दिया जाता था.